मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
8 दिनों से लापता युवक की मिली लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 नवम्बर। झगराखंड में पिछले 8 दिनों से लापता युवक का शव जमीन के अंदर से पुलिस ने बरामद किया है। शव में चोट के निशान और जांच में हत्या के तथ्य प्रकाश में आने पर पुलिस ने इसे हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जमीन के अंदर दफनाने की बात कही है। युवक की हत्या के पीछे अवैध संबंध की भी जानकारी मिल रही है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, जबकि उसका पति फरार होना बताया जा रहा है। यह भी पता चला है कि संदेह के आधार पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की, जिसमें उसके द्वारा अपना जुर्म कुबूल लिया गया है। युवक की हत्या में आरोपी पति-पत्नी एवं एक अन्य शख्स शामिल बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार झगराखंड वार्ड क्र. 7 निवासी चंदन पॉल 26 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे अपनी पुरानी स्कूटर में सवार होकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस घटर लौटकर नहीं आया।
युवक की माँ कल्पना के द्वारा दूसरे दिन 27 अक्टूबर को झगराखंड पुलिस थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक महिला से पूछताछ की, जिसमें अवैध संबंध की बात निकलकर सामने आई। हत्या में महिला और उसका पति व एक अन्य युवक का हाथ होना बताया जा रहा है।
महिला के बयान के आधार पर शुक्रवार को झगराखंड पुलिस ने कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को जमीन से बाहर निकलवाया। शव में चोट के निशान पाए गए हैं, वहीं जिस स्थल पर पुलिस ने शव को बरामद किया है उससे करीब 200 मीटर दूर पुराने सरई के पेट में खून के छींटे भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पेड़ में मृतक युवक को बांधकर निर्ममतापूर्वक उसकी हत्या की गई है।
झगराखंड थाना प्रभारी प्रद्युम्र तिवारी का कहना है कि साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से हत्या कर शव को जमीन के अंदर दफनाया गया था। बहरहाल शनिवार को प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किए जाने की बात पुलिस की ओर से कही गई है।


