मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शराबी पत्नी की पति ने की गला घोंटकर हत्या
29-Nov-2023 4:55 PM
शराबी पत्नी की पति ने  की गला घोंटकर हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 नवम्बर।
पति अपनी ड्यूटी पूरी कर रात को घर लौटा तो पत्नी को शराब के नशे में मदहोश पाया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और विवाद इस कदर गहराया कि उसने गला घोंटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिए जाने पर केल्हारी पुलिस द्वारा हत्या का अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।

केल्हारी थानांतर्गत ग्राम तिलोखन में 22 नवंबर 2023 को मृतिका 35 वर्षीया सोमवती पति मंगलू पनिका के केस में पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर केल्हारी पुलिस द्वारा 27 नवंबर को हत्या का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मृतिका के पति 37 वर्षीय मंगलू पनिका से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। 

उसने बताया कि 21 नवंबर को रात करीब साढ़े  8 बजे वह जनता सुपर बस चलाकर वापस अपने घर आया तो उसकी पत्नी शराब पी हुई थी। शराब पीने की बात पर दोनों के मध्य विवाद हुआ। विवाद बढऩे पर उसकी पत्नी ने उसे झापड़ जड़ दिया, जिससे वह इस कदर आक्रोशित हो गया कि जींस पेंट के टुकड़े से उसका गला दबाया तथा ठीक से गला न दबने पर दोनों हाथों से 10 मिनट तक अपनी पत्नी का गला तब तक दबाकर रखा जब तक की उसकी जान नहीं निकल गई। 

उसने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद रात करीब 10 बजे उसने अपने पिता से हत्या की बात को छिपाते हुए कहा कि पत्नी सोमवती की मौत पता नहीं कैसे हो गई है, सरपंच को सूचित कर दो। 

मंगलू के पिता द्वारा सरपंच को सूचित किए जाने पर सरपंच द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट