विधायक ने ग्रामीणों संग खोला मोर्चा, चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 जुलाई। नल जल योजना के अंतर्गत गांव-गांव में पाइपलाइन बिछाने ठेकेदार द्वारा खोदे गए सडक़ से आवागमन बाधित है। विधायक गृह ग्राम का मुख्य मार्ग में भी आवागमन ठप है।
पाइपलाइन बिछाने खोदे गए सडक़ को मरम्मत नहीं करने से गांव गलियों में चलना मुश्किल है। सारंगढ़ विधायक उत्तरी ने ग्रामवासियों के साथ पीएचई व ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोला और कोसीर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया। पीएचई विभाग व तहसीलदार द्वारा लिखित आश्वासन के बाद समाप्त चक्काजाम किया गया।
उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के गृह ग्राम मुड़वाभांठा का मार्ग भी पाइपलाइन बिछाने के कारण अवरुद्ध है, जिसे लेकर विधायक द्वारा ठेकेदार को बार-बार बोलने के बाद भी मरम्मत नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर विधायक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और ग्रामीणों के साथ चक्काजाम पर बैठ गए।
यह खबर पुलिस प्रशासन और विभाग को हुई तो सभी ग्राम रक्सा पहुंचे और चक्का जाम को खुलवाने विधायक से आग्रह करते रहे लेकिन ग्रामीणों ने जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर चक्का जाम नहीं खुलने देने कहा।
इस तरह एक घंटे से अधिक कोसीर- सारंगढ़ मुख्य मार्ग में ग्राम रक्सा के पास चक्काजाम रहा, जिससे दर्जनों दोपहिया व चार पहिया वाहन फंसे रहे।
चक्का जाम की खबर सुनते ही कोसीर थाना प्रभारी चक्काजाम स्थल पहुंचे। उन्होंने विधायक व ग्रामवासियों से चक्काजाम खुलवाने आग्रह किया, लेकिन उन्होंने विभाग के अधिकारी को मौका पर बुलाने कहा। जिस पर पीएचई विभाग के एसडीओ व तहसीलदार आयुष तिवारी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आपकी सभी मांगे पूरी की जाएगी आप हमें समय दें। इस तरह मौके पर लिखित में तहसीलदार द्वारा पंचनामा तैयार कर ठोस अश्वासन दिया कि जो भी समस्याएं हैं उनका तुरन्त निराकरण किया जाएगा, साथ ही बरसात के दिनों में ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।
मांग पूरी होते ही विधायक और ग्राम वासियों न चक्का जाम को खोल दिए और आवागमन बहाल हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु नारायण चन्द्रा,शिव टण्डन, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शुभम वाजपेई, एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,युवा नेता राजेश भारद्वाज, सरपंच लाभ राम लहरे, भोला बर्मन,सनत चन्द्रा,खलेन्द्र भारद्वाज, रामसुख जांगड़े, नरेश बंजारे, एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
इस संबंध में विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि नल जल पाइपलाइन बिछाने के लिए पीएचई विभाग के ठेकेदारों द्वारा लगातार गांव गलियों को खोद दिया जा रहा है, जिससे आवागमन बाधित है। स्कूली बच्चे और ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज तो मेरी गाड़ी भी फंस गई थी। यही हाल पूरे छत्तीसगढ़ में है। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से केवल खोदने का काम कर रही है। हम लोग सडक़ें बनवा रहे हैं और डबल इंजन की सरकार सडक़ को तोड़ रही हैं, जिससे आमजन परेशान हैं। विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी को बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय रहते सडक़े नहीं सुधरेंगे तो आगे भी आंदोलन की जाएगी।