सारंगढ़-बिलाईगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी को रुपए ना दे- चौहान
07-Sep-2024 9:47 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी को रुपए ना दे- चौहान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 7 सितम्बर। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर नोडल अधिकारी जिला पंचायत हरिशंकर चौहान के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना पर किसी को कोई  राशि ना दी जाए अगर किसी के द्वारा राशि की मांग की जा रही है, तो उसकी जानकारी जिला कार्यालय को या जिला पंचायत को या जनपद पंचायत को देवें।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ में लगभग 25 हजार आवास स्वीकृत किया जाना है। मेरे जानकारी में आया है कि ग्राम पंचायतों में दलाल किस्म के लोग हितग्राहियों को आवास पास कराने के नाम से पैसा ले ले रहे है।

अत: सभी लोगों से अपील है कि जिन परिवार का नाम आवास सूची में है और वें पात्र है। उनको आवास मिलेगा ही, किसी को भी एक रुपये देने की जरूरत नहीं है। किसी बात की शंका हो तो जपं और जिला कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह जानकारी नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान जिला पंचायत द्वारा जनहित में जारी की गई है।


अन्य पोस्ट