सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसपी ने किया थाना सरसीवां का निरीक्षण
01-Sep-2024 3:42 PM
एसपी ने किया थाना सरसीवां का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 सितंबर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने थाना सरसीवां का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मर्ग रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, गुम रजिस्टर, माल खाना, रिकार्ड रूम, सीसीटीएनएस तथा लंबित अपराधों की बारिकी से जांच की।  धोखाधड़ी, महिलाओं, बच्चों से संबंधित अपराध एवं आईटी एक्ट के प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के लिए निर्देशित किए एवं लंबित मामलों व जब्तीमाल शिकायतों के निराकरण के लिए थाना प्रभारी टीकाराम खटकर को आवश्यक निर्देश दिये ।  निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी लेकर कर्मचारियो के व्यक्तिगत समस्याओं को सुनें और ईमानदारी से ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी आमजनों को बेहतर सेवा, सुरक्षा प्रदान करने में काम करने को कहा। कर्मचारियों के अच्छे टर्न आउट के लिए पुरस्कृत भी किया गया।


अन्य पोस्ट