सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 सितंबर। थाना प्रभारी के रूप में प्रमोद कुमार यादव ने कार्यभार संभाला। पत्रकारों ने नये थाना प्रभारी से भेंट की। चर्चा में थाना प्रभारी ने बताया कि मेरी प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की है। सूचना मिलने पर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधों पर नियंत्रण यातायात व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ साथ आम नागरिकों को सहयोग करना होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा, शराब जैसे अपराधों को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। थाना सीमा में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार हुआ तो किसी भी कीमत पर उन अवैध कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


