सारंगढ़-बिलाईगढ़

रानी सती दादी का महामंगल पाठ
03-Sep-2024 2:31 PM
रानी सती दादी का महामंगल पाठ

सारंगढ़, 3 सितंबर। नगर के अग्रसेन भवन सभागार में सोमवती अमावस के उपलक्ष्य पर अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा सती रानी दादी, मां नारायणी, लाडो रानी का महामंगल पाठ, जिसमें 121 महिलाओं के द्वारा महामंगल पाठ का वाचन किया जा रहा था। वहीं महामंगल पाठ का गायन करने के लिए कोकील कंठा, सुर साम्राज्ञी समता अग्रवाल कोरबा से आकर अपने सुमधुर वाणी से दादी का महामंगल पाठ का गायन कर रही थी। इस दौरान समता अग्रवाल के द्वारा बीच बीच में भजनों का समावेश किया गया जिसमें श्रद्धालु भक्त, महिलाओं के द्वारा झूम झूम कर भक्ति रस में डूब कर नृत्य किया गया। उक्त कार्यक्रम में अग्रवाल महिला मंडल के अध्यक्ष शोभा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल,  बरखा अग्रवाल के साथ ही साथ अभामहिला सम्मेलन की महिलाओं की गरिमा में उपस्थिति रही। इस दौरान कार्यक्रम की व्यवस्था देखने के लिए दिनेश धनानिया अध्यक्ष अग्रसेन सेवा संघ, दिनेश केडिया, दिनेश अग्रवाल, राज कुमार गोयल, सुकेश गोयल, अमित केजरीवाल, विनय अग्रवाल के साथ ही साथ अन्य युवाओं के द्वारा पूरा व्यवस्था को संभाला गया था। कार्यक्रम निर्धारित समय में प्रारंभ हुआ और रात्रि 9 बजे महाभंडारे की व्यवस्था अग्रवाल महिला मंडल द्वारा की गई थी। उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 महिलाएं उपस्थित रही ।


अन्य पोस्ट