सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ जिला की तृतीय वर्षगांठ
05-Sep-2024 4:46 PM
सारंगढ़ जिला की तृतीय वर्षगांठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 सितंबर।
नगर के अग्रसेन भवन सभागार में सैकड़ों कांग्रेसियों की उपस्थिति में सारंगढ़ जिला के तृतीय वर्षगांठ मनाना गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलाईगढ़ विधानसभा की विधायक कविता प्राण लहरे, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पदमा घनश्याम मनहर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, बरमकेला जनपद अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा, डीडीसी अनिका विनोद भारद्वाज, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सूरज तिवारी नीतीश बंजारे अध्यक्ष नगर पंचायत सरसींवा,चंद्र कुमार नेताम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़, ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरमकेला, विष्णु चन्द्रा, राधेश्याम जयसवाल, दीपक टंडन कार्यकारिणी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस बिलाईगढ़ सरिता मल्होत्रा, सरिता गोपाल, संजय दुबे, पुरुषोत्तम साहू, अजय बंजारे, गनपत जांगड़े,पवन अग्रवाल, प्रमोद मिश्रा, अशोक लैप्टी अग्रवाल, राजकमल अग्रवाल, शुभमबाजपेई, अभिषेक शर्मा के साथ ही साथ वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नेताओं की गरिमा में उपस्थिति में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का जन्मोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समस्त अतिथियों का शुभम बाजपेई, राजकमल अग्रवाल की टीम ने किया पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय स्वागत कियें। मंच संचालक राजकमल ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ.भीमराव अंबेडकर, छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर धूप दीप जलवा कार्यक्रम का श्रीगणेश कराएं। अशोका पब्लिक स्कूल छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, मोना मॉडल स्कूल के छात्र एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्य क्रम की प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम के समापन के दौरान छात्र- छात्राओं की प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पाहार कराया गया। मंच संचालन राजकमल अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था।


अन्य पोस्ट