सारंगढ़-बिलाईगढ़

बाइक चोर गिरोह पकड़ाया
06-Sep-2024 4:30 PM
बाइक चोर गिरोह पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 सितंबर। थाना चंद्रपुर में 12 अगस्त को गिरफ्तार आरोपी राजा खान  से पूछताछ करने पर बरमकेला क्षेत्र में मोटर सायकलों की चोरी कर रामाशंकर सिदार व गोवर्धन सिदार को चोरी किए गए कुल 21 बाइक को बेचने के लिए देना बताया।

थाना प्रभारी थाना बरमकेला द्वारा 4 सितंबर को उपरोक्त आरोपियों के घर में दबिश देकर पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर राजा खान से जान पहचान होना और राजा खान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मोटर सायकलों की चोरी कर बेचने के लिए देना बताने पर आरोपी रामाशंकर सिदार के कब्जे से 14 बाइक व  आरोपी गोवर्धन सिदार के कब्जे से 7 बाइक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गया।


अन्य पोस्ट