सारंगढ़-बिलाईगढ़

शालिनी प्रधान का एमबीबीएस में चयन
06-Sep-2024 6:00 PM
शालिनी प्रधान का एमबीबीएस में चयन

सारंगढ़, 5 सितंबर। सरोज जितेंद्र सिंह प्रधान की बेटी शालिनी प्रधान ने नगर को गौरवांवित किया है। शालिनी प्रधान जिन्होंने नगर के मोना मॉडल विद्यालय से बीएससी की पढ़ाई कर 96 फीसदी अंक प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित की थी, वहीं राम आदर्श महिला विद्यालय में बीएससी की छात्रा शालिनी ने द्वितीय वर्ष 76फीसदी अंक अर्जित कर नगर को गौरवान्वित की, अपनी प्रतिभा के बलबूते कुमारी शालिनी प्रधान जिसका आज एमबीबीएस हेतु शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा में चयन हुआ है। कुमारी शालिनी प्रधान जिन्होंने शा. मेडिकल कॉलेज कोरबा में अपना एडमिशन ले चुकी है। 

इस प्रतिभाशाली छात्रा को शालिनी वहीं नगर के बुद्धिजीवी तपका ने कुमारी शालिनी की उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।


अन्य पोस्ट