जंगली सुअर के शिकार करने बिछाए करंट से हुई थी मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 फरवरी। बीस दिन पूर्व गुमशुदा व्यक्ति का नर कंकाल बरामद कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली , मोटर सायकल एवं विद्युत करेंट हेतु बिछाया गया जी.आई. तार जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि जंगली सुअर के शिकार करने बिछाए विद्युत करंट तार की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हुई थी। चार आरोपियों के द्वारा मिलकर जंगली सुअर की शिकार हेतु विद्युत करंट बिछाया गया था। गुमशुदा अपने प्रेमिका से रात्रि में मिलने जाने के दौरान हादस हुआ था। आरोपियों ने शव को छिपाने ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जाकर पिरदा जंगल किनारे खेत के पैरावट में लाश जलाई। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश सिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, भानूसिंह नेताम, चैनसिंह जगत सभी निवासी - तेन्दुदरहा चौकी बेलादुला थाना सरसीवां जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ हैं।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी जगेश्वर साहू बेंगपाली चौकी बेलाडुला थाना सरसीवां के द्वारा 5 फरवरी को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका लडक़ा मनोज कुमार साहू उम्र 25 वर्ष दिनांक 5 फरवरी के सुबह करीब 3.30 बजे घर मे बिना बताये अपने गांव के ठेकेदार मनहरण साहू को उठाकर ग्राम तेन्दुदरहा तक छोडऩे बोला, तब मनहरण साहू के द्वारा गुमशुदा मनोज कुमार साहू को ग्राम तेन्दुदरहा तक छोड़ा था जो घर वापस नहीं लौटने से सूचक की रिपोर्ट पर चौकी बेलादुला थाना सरसीवा में गुम इंसान क्रमांक 08/2025 कायम कर गुमशुदा मनोज कुमार साहू की पतासाजी में लिया गया था।
गुमशुदा / मृतक- मनोज कुमार साहू के जांच दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटना दिनांक को राजेश सिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, भानूसिंह नेताम और चैनसिंह जगत सभी निवासी तेन्दुदरहा को सुबह-सुबह ग्राम तेन्दुदरहा भांठापारा जाने वाली गरोसा खार खेत तरफ देखा गया था तथा वे लोग जंगली सुअर के शिकार करने के लिये बिजली तार खींचे हुये थे, तथा उस दिन से वे लोग काफी घबराये हुये हैं। उक्त सूचना के तस्दीक कर गुमशुदा को पता तलाश शीघ्र बरामद करने पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आरोपियों को तलब कर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 4 फरवरी को शाम करीब 6 बजे अपने गांव तेन्दुदरहा के खेत में जंगली सुअर (बरहा) की शिकार करने हेतु सरिया बांधने वाली लोहे की जीआई तार से विद्युत करंट ग्राम तेन्दुदरहा से भाटापारा जाने वाली गरोसा खार खेत में लगाए थे 5 फरवरी के सुबह लगभग 4 बजे तार में किसी का फंसने से चिंगारी निकली, तब विद्युत करंट को निकाल कर जाकर देखने पर एक युवक फंसकर मर गया था।
तब डर से लाश को छुपाने के लिये मृतक के शव को राजेश सिंह नेताम के ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर ग्राम चारपाली से बोडा रोड चिलमघाटी के पास रोड किनारे के खेत पैरावट में शव को डालकर आग जलाकर अपने-अपने घर वापस आ जाना तथा दूसरे दिन पून: मोटर सायकल से जाकर लकड़ी और पैरा डालकर पूरी तरह से लाश को जला देना बताने से आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर मौका ग्राम पिरदा शांतिबाई बिंझवार का खेत में जाकर जेले हुये पैरावट को हटवाने से मानव कंकाल एवं हड्डी के जले हुये अवशेष, जले मोबाईल एवं पहने हुये चुड़ा के अवशेष पाये जाने से थाना सलिहा द्वारा मौके पर धारा 194 बीएनएसएस कायम कर पंचनामा कार्यवाही किया गया।
आरोपियों के द्वारा जंगली सुअर शिकार हेतु लगाये गये विद्युत करंट में किसी व्यक्ति का करंट चपेट में आने से मृत्यु हो जाना जानते हुए भी जंगली सुअर शिकार हेतु विद्युत करंट बिछाया गया था जिसके चपेट में मृतक मनोज साहिल आने से बिजली करेंट लगने पर मृत्यु होने से साक्ष्य छुपाने के नियत से आरोपियों द्वार शव को जला दिए जाने से थाना सरसीवां में धारा 105, 238, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियों के द्वारा घटना में उपयोग लाये जी.आई. तार, बांस का डण्डा एवं साक्ष्य छुपाने हेतु उपयोग किया गया ट्रैक्टर, मोटर सायकल को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से 26 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।