रंगारंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 29 जनवरी। पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय में रंगारंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कला का प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस वर्मा ने कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कर कहा कि कॉलेज में एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी हैं, जिन्हें बैठने में दिक्कतें होती है। अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है।
कॉलेज की क्रीड़ा अधिकारी अनिता ठाकुर ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय गंडई के 18 बच्चों ने राज्य स्तरीय व 4 बच्चे राष्ट्रीय स्तर में प्रतिभागी हुई। जिसमें लक्ष्मी ध्रुव एथलीट, सुशील साहू खो-खो, भुवनेश्वर नेताम एथलीट, इंद्राणी जंघेल कुश्ती, योगेश्वरी जंघेल एमए हिंदी में विवि में सांतवा स्थान, मधु जांगड़े नवम स्थान विवि में प्राप्त किया। सभी छात्रों को पुरस्कार विधायक व अतिथियों के कर कमलों से प्रदान करवाया गया।
इस अवसर पर विधायक यशोदा वर्मा ने विधायक निधि से निर्माण संबंधी 5 लाख देने की घोषणा की है। साथ ही मैदान समतलीकरण के साथ अन्य मांग पर आगामी बजट सत्र में प्रयास करने की बात कही।
पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि मेरे विधायिकी कार्यकाल में महाविद्यालय का विकास हुआ है। महाविद्यालय के छात्रों के पढ़ाई व खेल के समुचित विकास हुआ है। जिसके लिए शिक्षकों को बधाई व धन्यवाद देता हूं। जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहित करने वार्षिकोत्सव मनाया जाता है।
कार्यक्रम में नीलाम्बर वर्मा, विनोद ताम्रकार, संजू सिंह चंदेल, रमेश साहू, नारायण चतुर्वेदी, सूरज नामदेव, दिलीप ओगरे, उषा रात्रे, पुनेंद्र साहू, अमित टंडन, भूषणमणि झा, अशरफ सिद्धिकी, टीएल वर्मा, आकाश देवांगन, चंद्रेश साहू, गोलू साहू, मिर्जा मुस्ताक बेग, पीयूष वर्मा, आशीष साहू, ठाल सिंह लोधी, शिल्पी देवांगन, सारदा वर्मा, विनीता जंघेल, अविनाश रजक सहित कॉलेज स्टाफ समेत अन्य शामिल थे।