‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 31 मार्च। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं तथा जिले में संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अवैध प्लाटिंग बिल्कुल न होने दें। अवैध प्लाटिंग करने वाला कोई भी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि उन कॉलोनाइजरों को ही प्लाटिंग की अनुमति दें, जो नियमानुसार कॉलोनी विकसित करने का कार्य करते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि अवैध प्लाटिंग एवं अतिक्रमण करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें। नगर निगम अंतर्गत क्षेत्र में ज्यादा ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोठान में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री बड़े किसानों को करने के लिए कृषि एवं उद्यान विभाग वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से सूची तैयार करें। गोठान ग्राम के किसानों को प्राथमिकता दें। रबी फसल में वर्मी खाद के उपयोग के लिए बड़े किसानों को प्रोत्सहित करें ताकि खरीफ सीजन में वे किसान स्वयं वर्मी खाद खरीदें।
उन्होंने कहा कि वर्मी खाद की बिक्री बड़े किसानों को करने के लिए उपसंचालक कृषि अपने अधीनस्थ मैदानी अमलों को गांव गांव जाकर किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दें। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों को गोबर बिक्री की राशि बैंक खाते में जमा नहीं होने के संबंध में उदयपुर एवं लखनपुर के जनपद सीईओ को गोधन एप्प में बैंक का सही आईएफएससी कोड प्रविष्ट करने के निर्देश दिए।
कुंवरपुर डेम में होगा झींगा पालन- कलेक्टर ने लखनपुर जनपद के कुंवरपुर डेम में झींगा पालन के लिए मछली पालन विभाग एवं एनआरएलएम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंवरपुर डेम में फ्र्रेशवाटर एक्वाकल्चर पद्यति से झींगा पालन के लिए कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि झींगा पालन के लिए विशेषज्ञों से भी आवश्यक सलाह एवं मार्गदर्शन लेकर तैयारी करें।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजनान्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को वितरित किए जा रहे बकरी यूनिट की समीक्षा करते हुए कहा कि बकरी पालन के लिए प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्राथमिकता दें तथा अच्छी नस्ल के हों इसके साथ ही मिनरल मिक्चर का वितरण भी इन्हीं हितग्राहियों में वितरण करें।
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत् रात्रिकालीन कफ्र्यू का नगर निगम के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानों में ग्राहक के साथ दुकान संचालक को भी मास्क पहनना अनिवार्य करें। अनुपालन न करने पर चालानी कार्रवाई करें।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, डीएफओ पंकज कमल, अपर कलेक्टर द्वय एएल ध्रुव, सन्तन देवी जांगड़े, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।