सरगुजा

कोरोना टीकाकरण को लेकर बैठक
01-Apr-2021 8:42 PM
 कोरोना टीकाकरण को लेकर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 1 अप्रैल। कोविड 19 के टीकाकरण हेतु प्रत्येक पंचायत से लोगों को प्रोत्साहित कर ब्लॉक में बनाये गए 20 क्लस्टर तक पहुंचाने में पंचायत पदाधिकारियों की अहम भूमिका होगी। उक्त बातें बुधवार को जनपद सभा कक्ष में पंचायत सचिवों की बैठक लेकर उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने कही।

उन्होंने चर्चा में बताया कि 45 वर्ष के सभी लोगों को प्रत्येक दिवस प्रति पंचायत से 50 लोगों को टीकाकरण स्थल लाकर उन्हें वापस घर पहुंचाने व्यापक प्रचार प्रसार कर इस अभियान को सफल बनाया जाना है। इस अवसर पर कोविड़ 19 के निर्धारित नियमों का भी पालन किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एजाज हाशमी,सीईओ अजय सिंह ,बी एम ओ डॉ पी एस केरकेट्टा सहित सचिव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट