सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 31 मार्च। एसपी की स्पेशल टीम ने लखनपुर थाना क्षेत्र के बेलदगी से सोमवार को 9 किलो गांजा सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक सरगुजा पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीटी 2288 में कृष्णा लाल (30 वर्ष) अपने साथी बालशनी (29 वर्ष) ग्राम बेलदगी थाना लखनपुर निवासी जो ओडिशा के लावाकेरा से गांजा लाकर लखनपुर में खपाने की फिराक में घूम रहे थे। स्पेशल टीम ने घेराबंदी करते हुए ग्राम बेलदगी से 9 किलो गांजा सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त किया है। उक्त गांजे की कीमत लगभग 45,000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी चंचल तिवारी, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक अभय चौबे, परवेज़ फिरदौसी, विमल भगत ने सक्रिय भूमिका निभाई।