सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 1 अप्रैल। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को छात्र एकता मंच ने ज्ञापन सौंपा है। छात्र एकता मंच के जिलाध्यक्ष यश शर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रों ने कहा है कि विवि में अध्ययन कर रहे छात्रों को लगातार तकलीफों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर ज्ञापन के माध्यम मंच के प्रतिनिधियों द्वारा 4 प्रमुख मांगें की है।
छात्रों ने मांग की है कि इस सत्र 2020-21 की सभी परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से ली जाएगी इसीलिए मुख्य परीक्षा का शुल्क कम किया जाए, मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 10 दिन बढ़ाकर 15 अप्रैल किया जाए, विशेष परीक्षा का परिणाम 5 से 7 दिवस के अंदर घोषित किया जाए एवं विशेष परीक्षा परिणाम आने के बाद तत्काल सभी रिक्त स्थानों पर छात्रों को प्रवेश दिया लिया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय मंच के विशाल केशरी, उज्ज्वल ठाकुर, शिवम जायसवाल, प्रियांशु गुप्ता, राहुल गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।