सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 मार्च। अंबिकापुर नगर के खलीबा हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य सहित 2 शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिलीं। शिक्षकों के पॉजिटिव आने की खबर से स्कूल के अन्य कर्मचारियों व गांव के लोगों में हडक़ंप है। डीईओ आईपी गुप्ता ने शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टॉफ को अभी कुछ दिनों के लिए स्कूल नहीं जाने को कहा है। हालांकि अभी तक स्कूल खोलने या बंद करने को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया हैं।
गौरतलब है कि वर्तमान में स्कूल खुले हैं, लेकिन सिर्फ शिक्षकों एवं स्टॉफ के सदस्यों को स्कूल आने कहा गया है। खलीबा स्कूल के प्राचार्य एवं दो शिक्षिकाओं के कोरोना संक्रमित होने से स्कूल में पदस्थ अन्य शिक्षक एवं स्टॉफ सहमे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार होली के एक दिन पूर्व हायर सेकेंडरी स्कूल खलीबा की एक शिक्षिका की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसकी जानकारी डीईओ आईपी गुप्ता को स्कूल की प्राचार्य मीना पुरोहित ने दी तो डीईओ ने शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टॉफ को दो-तीन दिनों के लिए स्कूल नहीं जाने के लिए कहा गया। वहीं बुधवार को स्कूल की प्राचार्य एवं एक शिक्षिका की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई है।