सरगुजा

एनएच में धीमी गति से काम, कांग्रेसियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
01-Apr-2021 8:39 PM
 एनएच में धीमी गति से काम, कांग्रेसियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 1 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग में धीमी गति कार्य को लेकर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि अंबिकापुर-बिलासपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग के शिवनगर से अंबिकापुर के मध्य 54.40 किमी सडक़ निर्माण विगत कई वर्षों से किया जा रहा है, परंतु आज तक सडक़ निर्माण अधूरा होने के कारण आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना क्षेत्रवासियों को करना पड़ रहा है। पूर्व में भी सरगुजा कलेक्टर के द्वारा सडक़ ठेका कंपनी और एनएचके अधिकारियों को डायवर्सन सडक़ में डामर युक्त सडक़ बनाने का निर्देश भी दिया गया था और साथ ही साथ सडक़ निर्माण एवं पुल पुलिया निर्माण की गति को तेज करने के दिशा निर्देश दिए गए थे परंतु काफी दिन बीतने के उपरांत भी कलेक्टर के आदेशों का पालन ठेका कंपनियों एनएच अधिकारियों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसे देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता के द्वारा सरगुजा कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में कहा गया कि एनएच एवं ठेका कंपनी के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण आवागमन में आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा आए दिन सडक़ हादसा में भी बढ़ोतरी हुई है। जनहित में ठेका कंपनियों और एनएच के अधिकारियों के खिलाफ 5 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर को पूर्णता अवरुद्ध करने की बात उक्त ज्ञापन में किया गया है। समय रहते अगर एनएचएम ठेकेदार के द्वारा सडक़ निर्माण कार्य को तेजी नहीं लाया गया तो इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

एसडीएम को ज्ञापन सौंपने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता,जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव,एल्डरमैन शराफत अली, नरेंद्र पांडे सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट