सरगुजा

प्रतिबंध की खबर से भयभीत पान दुकान व गुमटी व्यवसायियों ने बंद रखी प्रतिष्ठानें
01-Apr-2021 8:42 PM
 प्रतिबंध की खबर से भयभीत पान दुकान व गुमटी व्यवसायियों ने बंद रखी प्रतिष्ठानें

  कैट की पहल पर नोडल अफसर ने किया स्पष्ट, कहा हमारा उद्देश्य रोजी-रोटी छिनना नहीं   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 1 अप्रैल। तंबाकू, सिगरेट, गुटखा एवं पान मसालों में सरगुजा में प्रतिबंध की खबर से भयभीत पान दुकान, गुमटी व्यवसायी एवं पान मसाले के विक्रेताओं ने अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखी। अपनी रोजी रोटी के उपर आ रहे संकट को देखते हुए सरगुजा कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी के साथ इन व्यवसायियों ने बैठक की, जिसमें सभी विषयों पर चर्चा करने के उपरांत रविन्द्र तिवारी ने कोटपा एवं कोविड नियंत्रण के नोडल अधीकारी डॉ. शैलेंद्र गुप्ता से बात की, जिसमें नोडल अधीकारी ने कुछ दिशानिर्देश दिए हैं। उनके पालन को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

दुकानों एवं गुमटियों में तंबाकू उत्पाद के सेवन से कैंसर होने का खतरा, 18 वर्ष से कम वाले व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद विक्रय नहीं करने का निर्देश का बोर्ड लगाना है तथा कोई तंबाकू उत्पाद खुला एवं दुकानों में टांग कर नहीं बेचना है, खुला सिगरेट नहीं बेचना है तथा किसी भी दुकान में खड़े होकर या बैठकर धुम्रपान एवं तंबाकू सेवन पुर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ऐसा निर्देश दुकानदारों को दिया गया है।

कोरोना के नियमों का पालन कड़ाई से करना तथा कोरोना के बढ़ते मरिजों को देखते हुए इन नियमों का पालन कड़ाई से करना होगा, ऐसा बोला गया है। उक्त नियमों का पालन करते हुए सभी व्यवसायियों ने व्यापार करने का आश्वासन दिया है।

नोडल अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन का किसी की रोजी रोटी छिनना उद्देश्य नहीं है, उद्देश्य यह है कि सरगुजा में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोका जा सके, लोग पान गुटका खा कर थूकते हैं, जिसके कारण कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता है उसे हम सभी को मिलकर रोकना है तथा शहर को संक्रमण रहित बनाना है।

 कैट के जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि किसी भी दुकानदार को कोई भी अधिकारी परेशान नहीं करेगा। यदि सभी नियमों का पालन करते हुए दुकानों के संचालन में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो कलेक्टर से चर्चा कर समाधान किया जाएगा। आज की बैठक में अम्बिकापुर शहर के सभी पान गुमटी वाले तथा पान मसाला के विक्रेता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट