टीचर्स एसो. ने की सभी शिक्षकों के टीकाकरण व बीमा सुविधा की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 मार्च। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व सरगुजा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने समस्त शिक्षकों को कोरोना टीका लगवाने की मांग की है।
गौरतलब है कि मैनपाट विकासखंड के सहायक शिक्षक की बीती रात मौत हो गई है, वे कोरोना संक्रमित भी थे। सांस लेने में तकलीफ के कारण जिला कोविड सेंटर में एडमिट थे। बीती रात इन्हें रायपुर हेतु भेजा गया, जहां रास्ते में ही इनका निधन हो गया।
गौरतलब है कि शिक्षकों के द्वारा नियमित तौर से मोहल्ला क्लास का संचालन कराया जा रहा है। साथ ही सभी शिक्षकों को प्रतिदिन 10 से 4 स्कूलों में उपस्थिति के मौखिक निर्देश भी है।
मनोज वर्मा ने बताया कि शिक्षकों ने कोरोना जब पिक पर था फ्रंट लाइन वर्कर की तरह कार्य किया है। विभिन्न क्वारंटीन सेंटर में शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी। साथ ही कोरोना मरीज से प्रभावितों के सर्वे का काम भी शिक्षकों से जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया है। आज हमारे जिस शिक्षक साथी का निधन हुआ है वे भी क्वारंटीन सेंटर में अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक निर्वहन किया था। शिक्षक अपनी ड्यूटी हर हालात में निभाते रहे हंै पर प्रशासन की ओर से उन्हें सदैव निराश ही होना पड़ता है। कोरोना फ्रंट लाइन वर्करों के लिए बीमा की सुविधा है जिससे शिक्षकों को दूर रखा गया है। साथ ही अन्य विभाग पंचायत, राजस्व, नगर निगम आदि के कर्मचारियों का प्राथमिकता के साथ वैक्सीनेशन किया गया, पर शिक्षा विभाग के कर्मचारी वैक्सिनेशन से दूर रहे हंै।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशियेशन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा सहित जिला पदाधिकारीसरगुजा जिले के पदाधिकारी अमित सिंह, प्रदीप राय ,काजेश घोष , अरविंद सिंह , अनिल तिग्गा , राजेश गुप्ता , लव गुप्ता , रामबिहारी गुप्ता,संजय चौबे , सुरित राजवाड़े, रोहिताश शर्मा ,प्रशांत चतुर्वेदी , नाजिम खान ,संजय अम्बष्ट,अरविंद राठौड़ , लखन राजवाड़े, राकेश पांडेय, अमित सोनी, रणबीर सिंह चौहान, जवाहर खलखो, शुशील मिश्रा, रमेश यागिक ने मांग की है कि शिक्षकों को भी कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए दिए गए बीमा सुविधा का लाभ मिले, साथ ही सभी शिक्षकों का प्राथमिकता के साथ वैक्सिनेशन हो।