दरिमा तहसीलदार के लिखित आश्वासन पर माने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 नवंबर। निर्माणाधीन दरिमा मोड़ से नवानगर मार्ग का काम लंबे समय से बंद पड़े होने के कारण मार्ग में उड़ रही भारी धूल व बिखरी पड़ी नुकीली गिट्टियों से भरी बदहाल सडक़ से त्रस्त होकर आज स्थानीय नागरिकों द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा, क्षेत्रीय नेता दारा सिंह,कुमारी बुधमेत कुजुर, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनोज कंसारी की मौजूदगी में करजी चौक पर चक्काजाम किया गया।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मैनपाट व एयरपोर्ट के लिए जाने वाले 28 किमी लम्बे दरिमा मोड़ से नवानगर मार्ग का निर्माण विगत 2 वर्षों से चल रहा है और अभी सात आठ माह से कार्य बंद पड़ा है। लोक निर्माण विभाग व उनके ठेकेदारों की हीलाहवाली व लापरवाही के चलते 28 किलोमीटर का यह मार्ग आज भी अपूर्ण है।
निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण मार्ग में धूल उडऩे से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं तथा यात्रियों के साथ साथ मार्ग के अगल बगल वाले घरों व दुकानदारों का जीना भी दूभर हो गया है उन्हें खांसी सर्दी जुकाम व सांस में तकलीफ संबंधी बीमारियां होने लगी है। रास्ते में निकली हुई बड़ी-बड़ी गिट्टी के कारण दो पहिया वाहन चलाना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।
शासन प्रशासन से अनेकों बार आग्रह करने के उपरांत भी बात बनते न देख आज दोपहर स्थानीय नागरिकों द्वारा करजी चौक पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर निर्माण एजेंसी व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मैनपाट आवागमन का रास्ता बंद कर दिया बाद में आंदोलनकारी बीच सडक़ में बैठकर नारेबाजी करने लगे।
मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सडक़ के दोनों छोर पर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और वहां पर उपस्थित दरिमा तहसीलदार ने आंदोलनकारियों से बात कर चक्काजाम स्थगित करने का आग्रह किया।
आंदोलनकारियों ने निर्माण एजेंसी के किसी बड़े जिम्मेदार अधिकारी के लिखित आश्वासन के उपरांत ही आंदोलन समाप्त करने की बात कही। प्रशासन के उच्च अधिकारियों से बात करने के पश्चात उपस्थित तहसीलदार द्वारा 10 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ करने का लिखित आश्वासन देने के बाद 10 दिनों तक के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।
इस अवसर पर मनोज कंसारी, गोपाल राजवाड़े, श्रवण सिंह, राजू सिंह, सोमेंद्र कुशवाहा, प्रेम सूर्यवंशी, अतीष पांडे,अंशुमल गर्ग, विनोद सोनी, सरपंच संजय सिंह, जगदीश खलखो, धीरेंद्र सारथी, प्रकाश सारथी, राकेश ठाकुर कुशवाहा, धीरेंद्र, प्रकाश, मिंटू पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।