सरगुजा

दीवार पेंटिंग से नगर को स्वच्छ बनाए रखने का दिया संदेश
03-Nov-2022 8:53 PM
दीवार पेंटिंग से नगर को स्वच्छ बनाए रखने का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 नवम्बर।
गुरुवार को अम्बिकापुर नगर के देवीगंज वार्ड के चित्र मंदिर गली में जन सहयोग से नगर पालिक निगम अंबिकापुर द्वारा महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल,आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, शैलेन्द्र सोनी, संध्या रवानी,पार्षदगण, पूर्व पार्षद श्री हेमंत सिन्हा द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान के माध्यम से दीवार पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व्यापारीगण, स्वच्छता दीदी, स्काउट गाइड के वॉलंटियर, स्थानीय नागरिक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सहभागी रहे। इस कार्यक्रम में सभी के द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के महत्व को समझने और अपने घर एवम प्रतिष्ठान के साथ साथ नगर को भी स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया गया, उल्लेखनीय है कि जन सहभागिता के माध्यम से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन किया जा रहा है, महापौर एवं आयुक्त द्वारा नागरिकों, व्यापारी संघ, एनजीओ एवं अन्य संगठनों से अपील की गई कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में भी इस तरह के जनभागीदारी कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता अभियान को और मजबूती प्रदान कर नगर को स्वच्छ रखने में योगदान दें।


अन्य पोस्ट