सरगुजा

बेटे की हत्या कर लाश को नदी किनारे पत्थर के नीचे दबाकर छुपाया, गिरफ्तार
04-Nov-2022 7:47 PM
बेटे की हत्या कर लाश को नदी किनारे पत्थर के नीचे दबाकर छुपाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 नवंबर।
सरगुजा बतौली पुलिस ने पुत्र की हत्या कर लाश को नदी किनारे पत्थर के नीचे दबाकर छिपाने वाले आरोपी पिता को घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी विजय लकड़ा निवासी बेलजोरा हा. मु. बांसाझाल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव का कोटवार एवं अन्य व्यक्ति प्रार्थी को बताए कि रंजन अपने छोटे बेटे को मारकर गिदूरझूला नाला के किनारे फेंक दिया है। गिदूरझूला नाला के किनारे पानी में पत्थर से ढका हुआ बच्चा का शव मिला है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रंजन खलको निवासी बासाझाल थाना बतौली को घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी ने अपने लडक़े को मारकर नाला किनारे पत्थर के नीचे दबा देना  स्वीकार किया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट