सरगुजा
कहा- कई सुदूर अंचल में बारदाना की है कमी, किसानों को होगी परेशानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 4 नवंबर। सरगुजा प्रवास पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने अंबिकापुर नगर के भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 15 साल में जिन व्यवस्थाओं को हमने देखा था, उसे कांग्रेस सरकार चकनाचूर कर रही है। जन घोषणा के अनुसार कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ-साथ युवाओं, व्यापारियों बुजुर्गों व हर तबके के लोगों को भ्रमित करके सरकार बना ली। आज स्थिति यह है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और न ही उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल है। प्रदेश में माफियाओं का राज हो गया है 40 हजार रुपये में एक हाईवा रेत मिल रहा है। गली-गली में शराब बिक रही है।
श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हित में किसान मोर्चा सभी के साथ मिलकर राज्य सरकार की खामियों को जनता के बीच रखेंगे।
श्री साहू ने कहा कि 1 नवंबर से धान खरीदी केंद्रों में शुरू हो गई है, अभी भी प्रदेश के कई ऐसे सुदूर अंचल हैं, जहां बारदाना की किल्लत है। धान खरीदी में जब तेजी आएगी तो किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। भाजपा शासनकाल में किसानों को बारदाना के लिए कभी परेशान नहीं होना पड़ा, परंतु छत्तीसगढ़ में पिछले 3 साल में किसानों को बारदाना की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को 2500 रुपये में धान खरीदी का वादा किया था उसे वह पूरा नहीं किया। सरकार 4 किस्तों में किसानों को पैसा दे रही है। सहकारी समिति के बैंकों के अलावा अन्य किसी बैंकों से किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। बिजली बिल भी हाफ नहीं हुआ, गांव में 8 घंटे बिजली कटौती के कारण किसान ट्यूबेल से खेतों में पानी सिंचित नहीं कर पा रहे हैं। खाद की भी यही स्थिति है किसानों को 1500 रुपए बोरी में खाद खरीदना पड़ रहा है। सरकार खाद की कालाबाजारी व कृत्रिम कटौती स्वयं करती है और आरोप केंद्र सरकार पर लगा देते हैं।
श्री साहू ने आगे कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश भर में अच्छी बारिश हुई है, सभी जलाशयों में 85 प्रतिशत से अधिक पानी है, सरकार धान के फसल एवं अन्य फसलों के लिए बांधों से किसानों को पानी उपलब्ध कराएं।
श्री साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में कई जगह बेमौसम बारिश के कारण फसल खराब हुई है, सरकार सर्वे कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दे। श्री साहू ने राज्य सरकार पर केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना का गलत सर्वे कराकर बदनाम करने का षड्यंत्र सरकार के ऊपर लगाया। श्री साहू ने सरकार से मांग की है कि पूरे प्रदेश में धान खरीदी की व्यवस्था अच्छे से हो और व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया जाए।
प्रेसवार्ता में सरगुजा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जन्मेजय मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, अनिल अग्रवाल, विनोद हर्ष, आकाश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।


