सरगुजा

महिला खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल स्पर्धा
02-Nov-2022 8:26 PM
महिला खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 2 नवंबर।
लखनपुर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में खेलकूद का आयोजन लगातार किया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण महिला-पुरुष भी हिस्सा ले रहे हैं। इसी तारतम्य में लखनपुर विकासखंड के केवरा में विगत दिनों महिला खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल का आयोजन किया गया था।

ग्राम वासियों के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश अग्रवाल का स्वागत शैला नृत्य से धूमधाम से किया गया।

मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से ग्राम पंचायत स्तरीय में महिला खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है, आने वाले समय में इससे भी बेहतर खेल का आयोजन किया जाना चाहिए, जिससे महिलाओं को खेलकूद के अलावा शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके। कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण राजेश अग्रवाल के हाथों हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रयाग सिंह, पंचायत के सरपंच शैलेंद्र सिंह, कुनते सिंह सहित आसपास ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित थे और पुरस्कार वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट