‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 30 जून। प्रगतिशील मुसलमानों का अग्रणी संगठन गुलशने मदीना वेल्फेयर सोसाइटी जिला सूरजपुर की प्रवंधकारणी समिति की अहम बैठक सुरजपुर के महगांवा मे सम्पन्न हुई।
इस बैठक में समाज के शिक्षा, स्वास्थ, मदरसों की स्थिति, सूरजपुर जिला अंतर्गत बदहाल मुस्लिम कब्रिस्तान की समस्याओं सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही मुस्लिम समाज के विकास के कार्यो को एकजुटता के साथ गति देने का संकल्प लिया गया।
गुलशने मदीना जिला कमेटी के चुनाव में चुने गए इम्तियाज अहमद उर्फ मुन्ना सूरजपुर का जिला सदर (अध्यक्ष) एवं अफरोज खान (भटगांव) को जिला सचिव पद नियुक्त होने पर प्रबंधकारणी समिति के लोगों ने अपनी मुहर लगा कर सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
इस अहम बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि जिला कार्यकारिणी में सभी ब्लॉक, नगर,गांव के अंजुमन कमेटी के लोगों को जोड़ कर मुस्लिम समाज के हक, विकास की आवाज उठाई जायगी और कईरीतियों को दूर करने की दिशा में कार्य किया जायगा।
प्रबंधकारणी समिति की बैठक में समाज के हर वर्ग, पंथ,को प्रतिनिधित्व देने हेतु जिला कार्यकारिणी में सरपरस्त गुलखान, नायब सदर पद पर मो.शमसुद्दीन कैलाशपुर, मो.नसिम सिरसी, मो. उस्मान गनी प्रेमनगर , सैयद ताजुद्दीन सुरजपुर, अब्दुल खान भटगांव, मो.ऐनुल हक भैयाथान, मो.शहमिर अंसारी दतिमा, नायब सेक्रेटरी पद पर मो. इश्हाक प्रेमनगर बकिरमा, जब्बार अली देवनगर, सबिल हसन भैयाथान, सैय्यद मो.इदरीश सुरजपुर, ज्वाईट सेक्रेटरी पद पर मो.शमिद अधिवक्ता , शहादत अली जरही मीडिया प्रभारी दिलशाद अहमद दिल्लु सुरजपुर ,मोहिबुल हसन दतिमा कार्यकारणी सदस्य में मो.मुसाफिर उचडीह, अहमद अली भैराही, जाहिद खान झुमरपारा, मो.सलीम खान लालु विश्रामपुर, मो.आशिक अधिवक्ता, मो.इंमरान अधिवक्ता पडरी, मो. शफिक अधिवक्ता, परवेज खान जरहीं, मो.शाह आलम विश्रामपुर, अख्तर खान सलका को चुना गया।
बैठक में यह भी निर्णय हुआ किजल्द ही सभी ब्लॉक और नगर इकाई का गठन भी कराया जायगा।