‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 24 जून। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर भाजपा द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ डॉ. मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके राजनीति जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य भारत माता को परमवैभव के शिखर पर लेकर जाना है।
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि एक देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान नहीं चलेगा, ऐसे सोच व विचारधारा रखने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी थे राष्ट्रीय एकता व विचारधारा की राजनीति किए व आज उनके बलिदान दिवस पर हम सब को प्रेरणा लेते हुए पौधारोपण का पुनीत कार्य करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि कोरोना काल में कार्यकर्ताओं के द्वारा मास्क वितरण, राशन वितरण और जन समुदाय के हित में अनेक प्रशंसनीय कार्य किया गया। जिले में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा 65 यूनिट रक्तदान किया गया जिसका समाज के सभी वर्गों ने सराहना किया भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों का विस्तार से चर्चा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना काल में तत्परता से किए गए कार्यों के सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं पौधारोपण करने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।
भटगांव की पूर्व विधायक रजनीर विशंकर त्रिपाठी ने डा. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर अखंड भारत के लिए उनके योगदान व बलिदान को याद किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय अजय गोयल व रामकृपाल साहू के द्वारा भी डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गोयल जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल , मुरली सोनी , भूलन सिंह मरावी, लाल सन्तोष सिंह,अशोक सिंह, शिवप्रसाद सिंह,शशिकीरण खेस, श्यामा पाण्डेय,सुरजपुर शहर मंडलअध्यक्ष अजयअग्रवाल,शशि सिंह , रविन्द्र भारती,संदीप अग्रवाल, राजेश्वर तिवारी, सहित समस्त जिला पदाधिकारी ,प्रकोष्ठों एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष ,व मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।