सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 14 मार्च। ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के मंगल भवन में रविवार को कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. अविनाश सिंह ने कोरोना से बचाव व उसके उपाए के बारे में शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को बताया, वहीं कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के आंचलिक प्रबंधक जय द्विवेदी व एआरओ विमलेश त्रिपाठी व स्वास्थ्य एवं शिक्षा मैनेजर गणेश तिवारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम को संबोधित किया।
जय द्विवेदी ने ग्रामीणों को बताया कि कैशपॉर ने 5 लाख से अधिक सदस्याओं को लगभग 26 करोड़ रुपए की राशि से सम्मानित किया है, जो कि सदस्य कैशपॉर से साझेदार के रूप में है। विगत पिछले कई वर्षों से हमारी सदस्या बहनों को इस राशि से सम्मानित किया जाता रहा है। साथ ही कार्यक्रम में आए सभी सदस्य को कर्ज के बारे में समझाया गया।
इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों को मास्क, सैनिटाइजर सहित साबुन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन गणेश तिवारी व आभार प्रदर्शन जय द्विवेदी के द्वारा किया गया । इस दौरान शाखा प्रबंधक अंजलेश पासवान, एबीएम मिथिलेश पटेल, छत्रपाल, ,सुरेश शेमरिया, अखिलेश, महेंद्र, अविनाश सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


