सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 2 मार्च। कल शाम को चेन्द्रा चौकी अंतर्गत पलमा के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मंगलवार शाम को ग्राम पलमा के पास दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ग्राम केवरा घुचापारा निवासी मोह्निस सिंह (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ग्राम केवरा घुचापारा निवासी समीर कुशवाहा (25), भटगांव निवासी मुकेश पैकरा (20), गोलू पैकरा (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।


