सूरजपुर

कार-ट्रक में भिड़ंत, 1 मौत, 3 गंभीर
15-Mar-2022 4:30 PM
कार-ट्रक में भिड़ंत, 1 मौत, 3 गंभीर

भैयाथान, 15 मार्च। बीती रात सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र के गांव बतरा नावापारा के पास ट्रक व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को तत्काल घटनास्थल से जिला अस्पताल सूरजपुर भेज दिया है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल यक्ति को जिला अस्पताल से जीवन ज्योति अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बतरा मिश्रीपारा निवासी फुलेश्वर पांडे, इंद्रमणि पांडे, दिनेश पांडे, सुरेश पांडे कार में सवार होकर सूरजपुर से पेशी निपटाकर वापस अपने घर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा करंजी साइडिंग से कोयला खाली कर माइंस जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार सवार 95 वर्षीय फुलेश्वर पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना इतना जबरदस्त था कि कार की धज्जियां उड़ गई।

सूचना पर तत्काल करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार में फसे हुए शव को ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और सडक़ पर बाधित यातायात को तत्काल बहाल करवाया गया।
 


अन्य पोस्ट