सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 9 मार्च। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह व स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रसेन विश्वकर्मा के नेतृत्व में 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के आधार पर आवास भत्ता देने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त ज्ञापन में बताया गया है कि अधिकारी व कर्मचारियों तथा पेंशनरों को 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता, सातवां वेतनमान के आधार पर आवास भत्ता देने की उनकी मांग प्रमुख हैं। इस ओर शासन का ध्यानाकर्षण कराने के लिए 11 मार्च को राजधानी रायपुर में धरना व ज्ञापन सौंपने की बात कही गई है, साथ ही 11 अप्रैल को समस्त अधिकारी व कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला व ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की बात कही गई है।
इस दौरान रामप्रताप राजवाड़े, सीजी नायक, गुलाब देवांगन, नाहर सिंह, जसवंत श्रीवास्तव, उषा सिंह, अरविंद कुमार, अरुण प्रताप सिंह, डी आर तिर्की, बेचन राम कुशवाहा, देव प्रसाद, अजय गुप्ता, सुनील कुशवाहा, बशू प्रसाद रक़्शेल, रूपेश रावत सहित काफी संख्या में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।


