सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,8 मार्च। एसईसीएल के ऑफिसर्स क्लब में आयोजित सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारी सम्मान समारोह में पिछले तीन माह में क्षेत्र से सेवानिवृत्त कोयला कर्मचारियों व अधिकारियों को क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कि नौकरी में सेवानिवृत्ति स्वाभाविक प्रक्रिया है। सेवानिवृत्त कोयला कर्मचारियों व अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि आपने जिस तरह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्यस्थल पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर कंपनी के प्रगति में अपना योगदान दिया उसके लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं। आपकी कमी एसईसीएल परिवार को सदैव खलती रहेगी। आप जहां रहे स्वस्थ रहें और मस्त रहें।
सम्मान समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं कोल इंडिया कारपोरेट गीत के साथ किया गया। ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने भी सेवानिवृत्त कामगारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका सम्मान किया। कार्मिक प्रबंधक आरके तिवारी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कंपनी की ओर से मिलने वाली चिकित्सा सुविधा के बारे में बिंदुवार जानकारी दी। क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सीसी नायक ने स्वागत उद्बोधन दिया।
दिसंबर, जनवरी एवं फरवरी में सेवानिवृत्त तीन अधिकारियों एवं 34 कोयला कामगारों का शाल श्रीफल सम्मान किया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना द्वारा सेवानिवृत्त कामगारों को प्रमाण पत्र के साथ साथ सोना चांदी का सिक्का प्रदान किया।
सेवानिवृत्त होने वालों में वरिष्ठ प्रबंधक अजीत कुमार समेत क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक गौतम नंदी केंद्रीय चिकित्सालय के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलदेव प्रसाद के अलावा जमुना प्रसाद गुप्ता, शिव भजन, मनोहर लाल, भीमसेन सागर, बोधन राम, समीर कुमार, हजारी प्रेमसाय रामप्रसाद दिलीप कुमार मित्रा जयकरण वीर सिंह शिवनाथ यादव अमीर साय जगन्नाथ विजय प्रसाद भूपेंद्र नौटियाल अजय कुमार गिरी कुलवंत सिंह सुदामा सिंह शिवबचन अब्दुल हैदर एके मिश्रा शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी एवं आभार प्रदर्शन कार्मिक प्रबंधक बलराम हेमरम ने किया।


