सूरजपुर

दूरगामी सोच और विकास की अवधारणा का बजट-सुनील अग्रवाल
10-Mar-2022 3:57 PM
दूरगामी सोच और विकास की अवधारणा का बजट-सुनील अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 10 मार्च ।
छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्तुत बजट को कांग्रेस के एआईसीसी मेंबर व विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल ने जन आकांक्षाओं व विकास की अवधारणा के साथ ग्राम स्वराज का बजट बताया है।
बजट प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के परिपालन की दिशा में और कदम बढ़ाते हुए बेहतर कार्य योजना को परिलक्षित कर आम जन मानस का बजट प्रस्तुत किया है। मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ बजट के प्रावधानों में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। बजट में ग्रामीण क्षेत्रो के साथ अधोसंरचना व समग्र विकास के लिए किये गए प्रावधानों का स्वागत है। प्रस्तुत बजट प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। जनता के विश्वास के बजट पर कांग्रेस परिवार ने बजट को लोकहितकारी करार दिया है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में राजीव युवा मितान क्लब हेतु 75 करोड़, जिला पंचायत,जनपद पंचायत व सरपंचों सहित पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय व निधि,विधायक निधि 2 से 4 करोड़,पुरानी पेंशन योजना की बहाली, राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर योजना में 7 हजार करोड़, रेत खदानों का संचालन पंचायतों के द्वारा, 32 नए आत्मानंद स्कूल, रोजगार मिशन हेतु 2 हजार करोड़, गौठानों का विकास, सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि, उद्योगों को बढ़ावा देने पर फोकस, संपत्तिकर में कमी के साथ किसान,युवा,मजदूर,शासकीय कर्मियों व आम जनता सहित अन्य जनहितैषी प्रावधान किए गए हैं।सिंचाई,सडक़,शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि और नगर व ग्रामीण विकास  के क्षेत्र में प्रस्तुत बजट के प्रावधान से सरकार ने अपनी मंशा अवगत कराते हुए सुचिता के साथ कार्यो को धरातल पर अमली जामा पहनाया है।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि इन प्रावधानों से किसान और युवा सशक्त होंगे। कोई भी नया कर न लगाकर सरकार ने निर्धन वर्ग के जीवन स्तर में सुधार के लिए हाथ आगे बढ़ाए है। साथ ही राज्य सरकार के प्रति जनता में विश्वनीयता भी बढ़ेगी,सेवा,जतन,सरोकार के इस बजट से आम जनमानस ने राहत के साथ जन अपेक्षाओं का बजट करार दिया है।


अन्य पोस्ट