सूरजपुर
उन्नयन व नवीनीकरण सडक़ निर्माण का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 13 मार्च। ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के केवरा में खाड़ापारा से समौली चौक तक 5 किमी उन्नयन व नवीनीकरण सडक़ निर्माण का मुख्य अतिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव ने भूमिपूजन किया। उक्त कार्य 3 करोड़ 92 लाख की लागत राशि से होगा।

भूमिपूजन के दौरान भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने लगातार प्रयास जारी है।
इस दौरान विधायक ने गांव में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया. जिसमें ग्राम जुर के ग्रामीणों ने साहू पारा में नवीन हैंडपंप खनन कार्य की मांग, बंटवारा, ग्राम केवरा में स्टेडियम निर्माण, संस्कृति भवन सहित अन्य मांगें शामिल हंै। जिस पर उन्होंने जल्द पहल करने की बात कही है।
गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने थामा कांग्रेस का हाथ
केवरा में कार्यक्रम के दौरान भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने माला पहनाकर भैयाथान के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,संतोष सारथी,नूर आलम,रक्षेन्द्र प्रताप सिंह,नीरज प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी आशीष प्रताप सिंह,जिला महासचिव राहुल सिंह,जिला संयोजक शांतनु सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप जायसवाल,विनय पावले,दीपेश नाविक शशि सिंह सरपंच,विश्वनाथ सिंह,अभिषेक कुशवाहा, राधा दास,आदित्य राजवाड़े,रूपन सिंह पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर विनोद कुमार सिंह, सनलित कुशवाहा, सचिव अरविंद कुशवाहा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


