युक्तियुक्तकरण 16 जिलों में पूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून। राजधानी जिले के अतिशेष शिक्षकों की नए सिरे से पदस्थापना के लिए काउंसिलिंग बुधवार को हुई । यह काउंसिलिंग प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षकों की दीनदयाल ऑडिटोरियम पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों के लिए मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, तथा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के व्याख्याताओं के लिए पं. गिरजा शंकर मिश्र शासकीय अंग्रेजी माध्यम उच्चतर विद्यालय, रायपुरा में हुई।राजधानी का शिक्षा जिला धरसींवा ब्लॉक में आता है। जहां 300 से ज्यादा शिक्षक अतिशेष निकल रहे हैं। इसमें प्राथमिक के 150 से ज्यादा सहायक शिक्षक शामिल हैं। वहीं, पूर्व माध्यमिक के 150 शिक्षक अतिशेष निकल रहे हैं। वहीं, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में 20 से ज्यादा अतिशेष शिक्षक हैं। इधर दीनदयाल ऑडिटोरियम में कॉउसलिंग के दौरान शिक्षकों ने विरोध में नारेबाजी की। उनका कहना है कि कॉउसलिंग में नियमों की अनदेखी की जा रही है। जूनियर को छोड़ सीनियर को बुलाया गया है। सबसे पहले सीनियर्स का ट्रांसफर क्यों। पूरी कॉउसलिंग को बंद करना चाहिए।
16 जिलों में पूरी
प्रदेश के 16 जिलों में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत काउंसिलिंग पूरी कर ली गई है। इस प्रक्रिया में 4456 से अधिक शिक्षकों को उनकी वरिष्ठता और पसंद के अनुसार नवीन पदस्थापना दी गई है।
यह काउंसिलिंग प्रक्रिया कोरबा, सुकमा, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सक्ती, जशपुर, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बीजापुर और सूरजपुर जैसे जिलों में कलेक्टरों की उपस्थिति में संपन्न हुई। शेष जिलों में भी पारदर्शी तरीके से काउंसिलिंग जारी है। सरकार के अनुसार, यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या अत्यधिक कम है, उन्हें समीप के स्कूलों के साथ समायोजित किया जा रहा है ताकि संसाधनों और शिक्षकों का समुचित उपयोग हो सके। 166 स्कूल होंगे समायोजित, 10,297 स्कूल यथावत चालू रहेंगेराज्य में कुल 10,463 विद्यालयों में से केवल 166 स्कूलों का समायोजन किया जाएगा।
डीएड शिक्षकों का प्रदर्शन
दूसरी ओर डीएड शिक्षकों ने आज तीसरे दिन इंद्रावति भवन में डीपीआई कार्यालय के समक्ष धरना दिया। वे लोग सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए डीपीआई से नियुक्ति के लिए कॉउसलिंग जल्द से जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इन शिक्षकों ने पहले राजभवन और कल एकात्म परिसर के सामने प्रदर्शन किया था।