रायपुर

आजाक के 10 सहायक संचालकों को पोस्टिंग
05-Jun-2025 6:40 PM
आजाक के 10 सहायक संचालकों को पोस्टिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जून। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग  की राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से चयनित आदिम जाति विकास विभाग के 10 सहायक संचालकों को आखिरकार पदस्थापना मिल गई है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त किया गया है। इनमें किरण राजपूत सरगुजा, दिवांश चौहान जशपुर, उत्तम कुमार कोंडागांव, श्वेता कश्यप रायपुर, यशवंत वर्मा राजनांदगांव, त्रिलोक कांकेर, विशाल कोरबा, विजेन्द्र एक्का सूरजपुर, मुन्ना दंतेवाड़ा, सचिन निकुंद बलरामपुर शामिल हंै। ये सभी वर्तमान में आयुक्त कार्यालय में प्रशिक्षणरत थे।


अन्य पोस्ट