रायपुर

युवक-युवती ने पृथ्वी का रूप धरकर शाकाहार अपनाने प्रेरित किया
05-Jun-2025 11:42 AM
युवक-युवती ने पृथ्वी का रूप धरकर शाकाहार अपनाने प्रेरित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 4 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पेटा इंडिया और वीगन्स ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्य ने बुधवार को शहर के तेलीबांधा तालाब के पास युवक -युवती ने अपने शरीर पर नीला और हरा रंग लगाकर धरती जैसा रूप धारण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। रायपुरियंस को जलवायु परिवर्तन से लडऩा है तो भोजन बदलना होगा। संदेश वाले पोस्टर लेकर लोगों को स्वादिष्ट वीगन भोजन अपनाने के संदेश दिया।


अन्य पोस्ट