रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जून। राजधानी के तेलीबांधा चौक में बुधवार देर शाम हिट एंड रन की एक और घटना हुई। तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक रायपुर से महासमुंद की ओर जा रहा था। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक जवान ने उसे रोकने का प्रयास किया। सिपाहियों को देखने के बाद भी वह न रूकते हुए उन्हें पिकअप के अगले हिस्से से ठोकर मारकर फरार हो गया। भागते समय उसके राह चलते कई वाहनो को भी ठोकर मारता रहा। इनमें ऑटो रिक्शा सीजी 04 केजेड 1847, हुण्डई कार सीजी 04 एचपी 5725 को क्षति पहुंचाई। ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक सिपाही केशव क्षत्रिय और रज्जब खांन को चोटें आई हैं । दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया । ड्राइवर पिकअप समेत मौके से फरार है।तेलीबांधा थाना पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए उसे ट्रेस कर रही है।
पिछले माह इसी सडक़ पर हिट एंड रन की दो घटनाएं हुई थी जिसमें दो लोगों की मोत हो गई थी।