रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून। जमीन सौदे के कमीशन के लेन देन और पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट डंडे राड का भी इस्तेमाल हुआ। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।
कल शाम राजधानी से लगे ग्राम छपोरा नेवरा में दो परिवार भिड़ गए। अनिल वर्मा और पोषण वर्मा के बीच घर के पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान गाली-गलौच जान लेने की धमकी देते हुए डंडे से हमला किया। दोनों की रिपोर्ट पर नेवरा पुलिस ने शंकर वर्मा पोषण योगेश्वरी पूजा वर्मा कृष्ण कुमार वर्मा, सुनीता वर्मा लोमिन वर्मा पर धारा ,296,115-2,351-2 का अपराध दर्ज किया है।
इधर नुरानी चौक राजातालाब में बिंदु कुरैशी व दो अन्य ने बैजनाथ पारा निवासी मोहम्मद जुनैद रज़ा के साथ गाली-गलौच हाथ मुक्के से मारपीट कर राड से हमला किया। इनके बीच जमीन सौदे के कमीशन लेन देन पर विवाद हुआ था। जुनैद ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मुजगहन के भांठा गांव में पुऐ रंजिश पर मनोहर रात्रे, विनय रात्रे लक्की अन्य साथियों ने विश्वनाथ नारंग के साथ गाली-गलौच हाथ मुक्के और डंडे से हमला किया। विश्वनाथ के भाई आदित्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इधर नरदहा के फोकट पारा में बीती रात राजा लोहार ने सुमंत वर्मा के साथ बिना कारण गाली-गलौच कर हाथ में पहने चूड़े सु हमला किया।