रायपुर

फ्लिपकार्ट के डिलीवरी सेंटर से सवा लाख से अधिक के मोबाइल और एसेसरीज चोरी
05-Jun-2025 6:42 PM
 फ्लिपकार्ट के डिलीवरी सेंटर से सवा लाख से अधिक के मोबाइल और एसेसरीज चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 जून। फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी सेंटर से सवा लाख से अधिक के मोबाइल और एसेसरीज चोरी कर लिए गए।  यह चोरी 7-22 मई के बीच अलग अलग दिन की गई। मैनेजर ने तीन वेंडर पर शक जताते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है।

टीचर्स कालोनी कोटा निवासी संतोष साहू ने बुधवार शाम आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। वह फ्लिपकार्ट कंपनी के तेन्दुआ स्थित डिलीवरी सेंटर को संचालित करने वाली आर्कोस ग्रुप आफ कंपनीज मैनेजर के पद पर कार्यरत है।  यहां से कंपनी के सामानो का आवाक जावाक होता है। कम्पनी में अलग अलग राज्य से कई तरह के समान आते है। पिछले एक महीने में कम्पनी से क?ई इलेक्ट्रॉनिक समानों  चोरी कर  लिए गए। यह चोरी 7- 22 म?ई के बीच की गई।

इनमें रियल्टी बर्डस- 1118 रूपए, एपल-1 79900 रूपए , मेमोरी कार्ड- 1069 रूपए नथिंग फोन- 18117 रूपए, स्मार्ट वॉच- 3728 रूपए 6- सेमसंग ए 35 मोबाइल- 23137 रूपए शामिल हैं। इनकी  कुल कीमत 127069 है । संतोष ने इन चोरियों को लेकर यशवंत साहू, हिमालय चतुर्वेदी,तनुप्रेम वर्मा पर शंका जताई है। पुलिस ने धारा 305(ए)  का अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट