जो वोटर नहीं मिल रहे उनके फार्म तहसील में जमा कर रहे बीएलओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 दिसंबर। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने दावा किया है कि 30 नवम्बर तक प्रदेश में लगभग 01 करोड़ 92 लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो कुल 02 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 पंजीकृत मतदाताओं का लगभग 91 प्रतिशत है।
/छत्तीसगढ़ में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के लिए मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्ढ्ढक्र) कार्य का संचालन 04 नवम्बर 2025 से पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ जारी है। बीएलओ द्वारा प्रदेशभर में घर-घर जाकर पंजीकृत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन तेजी से प्रगति पर है।
80 हजार को नहीं मिले एसआईआर फार्म, इसलिए हो रही मारपीट
वहीं मैदानी स्टाफ के मुताबिक अब तक 80 हजार से अधिक वोटरों को एस?आईआर फार्म नहीं मिले हैं। घरों में वोटर के न मिलने से बीएलओ और मातहत उनके फार्म वापस जमा कर रहे हैं। मिली शिकायत के अनुसार राजधानी के शांति नगर सिंचाई कालोनी के ऐसे ही मतदाताओं के फार्म तहसील आफिस में जमा किए गए हैं। यहां के निवासियों का कहना है कि वे लोग दूसरी जगह रहने लगे हैं लेकिन पिछले चुनाव तक सिंचाई कालोनी की सूची अनुसार वोटिंग की। एस?आईआर फार्म में रिफरेंस के लिए फार्म लेने आए थे तो बताया गया कि फार्म तहसील कार्यालय में जमा कर दिया गया। लोग तहसील पहुंचे तो कहा गया कि आगे बढ़ा दिया गया है। यह आगे। कहां और क्या बला है लोगों को समझ नहीं आ रहा। ऐसे ही समस्या से जूझ रहे लोग बीएलओ और अन्य कर्मियों से मारपीट करने लगे हैं।
जोगी ने कहा-दल एसआईआर प्रक्रिया से हटे
रायपुर, 1 दिसंबर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को भेजे गए एक जरूरी पत्र के माध्यम से किया गया। जोगी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इन्हीं सिद्धांतों पर उनकी पार्टी सभी चुनावी प्रक्रियाओं का बहिष्कार कर रही है। जोगी ने कहा, वर्तमान व्यवस्था, ऊपर से लेकर नीचे तक, पक्षपातपूर्ण है। एक त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया में भाग लेने से केवल उसे वैधता मिलती है, भले ही हम नतीजों की शिकायत करते रहें। यह पाखंड की पराकाष्ठा है। एक संयुक्त, सिद्धांतिक रुख अपनाने का समय आ गया है।
सीईओ से मिले कांग्रेस नेता
पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार से मुलाकात की। इस दौरान एसआईआर अभियान को लेकर आ रही दिक्कतों पर अपनी बात रखी। और इसकी अंतिम तिथि तीन माह और बढ़ाने की मांग की। श्री कुमार ने कांग्रेस नेताओं की बातें समस्या सुनकर समाधान किया।
मतदान केंद्रों में पुलिस सुरक्षा हो- झा
रायपुर, 1 दिसंबर। बी एल ओ के साथ एक महिला द्वारा मारपीट गाली- गलौज किया गया है, जो अत्यंत निंदनीय होने के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कलेक्टर रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर से मांग की है कि तत्काल इस हमलावर महिला को गिरफ्तार किया जाए, ताकि बी एल ओ अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन कर सकें। दूसरे राज्यों में बीएलओ द्वारा आत्महत्या तक किया जा रहा हैं। श्री झा ने कहा है कि मतदान केंद्रों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। सभी पुलिस प्रधानमंत्री सुरक्षा में लगे थे। क्योंकि अब समय 11 दिसंबर तक बढ़ाया गया है तथा 2003 के मतदाता सूची में नाम न होने, स्थान परिवर्तन होने के कारण बीएलओ को आम जनता को झेलना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में मतदान केंद्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए।