रायपुर

राम राज्य की स्थापना ही संकल्प से सिद्धि का मकसद-सांसद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जून। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 9 जून से शुरू हो रहे संकल्प से सिद्धि अभियान पर आज रायपुर ग्रामीण जिला भाजपा की कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह केवल केंद्र सरकार का कार्यक्रम मात्र नहीं अपितु यह भारत के जन जीवन को सुव्यवस्थित करने का प्रण है जिसमें उत्तम शिक्षा , बेहतर स्वास्थ्य हो , उत्तम आंतरिक और बाह्य सुरक्षा निर्धारित हो एक पंक्ति में कहा जाए तो भारत में राम राज्य की स्थापना ही संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का मकसद है ।और यह सब हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सीख कर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य , विधायक राज्य सरकार की योजनाओं से अपने क्षेत्र की जनता को लाभान्वित कर विकसित और समृद्ध भारत में अपना योगदान देकर विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। उज्जवल दीपक ने संकल्प पखवाड़े की विस्तृत जानकारी देते हुए 10 जून को राजधानी में मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और साथ ही प्रदर्शनी तथा प्रोफेशनल मीट का कार्यक्रम आयोजित है। 12 से 14 जून तक सभी मंडलों में मंडल स्तर पर विकसित भारत संकल्प सभा आयोजित की जाएगी। 15 से 17 जून तक वार्ड, शक्ति केंद्र, बूथ स्तर पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित होंगे। 9 से 20 जून तक एकात्म परिसर में योग प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।
21 जून को वार्डो में योग दिवस का कार्यक्रम मनाया जाएगा। पर्यावरण दिवस से लेकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, एक पेड़ मां के नाम जैसे कार्यक्रम होंगे।23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में बूथ स्तर 25 जून आपातकाल की बरसी पर जिला स्तर पर सेमिनार, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम तथा आपातकाल की बर्बरता का चित्रण करती प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए आई टी, सोशल मीडिया की टीम को विशेष जिम्मेदारी दी जा रही है। बदलता भारत मेरा अनुभव शीर्षक से डिजिटल प्रतियोगिता भी रखी गई है जिसके अंतर्गत रू4त्रश1 पोर्टल पर शॉर्ट वीडियो, ब्लॉग इत्यादि में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्याम नारंग और जिले के प्रभारी अशोक पांडेय ने भी संबोधित किया। मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने आभार जिला महामंत्री छोटेलाल सोनकर ने किया।