रायपुर

शहीदों के परिजन डिप्टी सीएम के निवास के सामने धरने पर
09-Jun-2025 5:41 PM
शहीदों के परिजन डिप्टी सीएम के निवास के सामने धरने पर

एक साल से सरकार, प्रशासन की बेरुखी से प्रताडि़त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। अमर जवान शहीद परिवार कल्याण संघ के सदस्य परिजन ने सोमवार को राजधानी में डिप्टी सीएम  गृह विजय शर्मा के निवास पहुंचे । और अपनी एक वर्ष से लंबित मांगों को लेकर  निवास के बाहर गेट के पास सडक़ पर धरने पर बैठ गए। इनमें महिला और बच्चे भी हैं।  किसी राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने नागपुर प्रवास पर होने की वजह से शर्मा नहीं मिले। संघ के अध्यक्ष शंभू साहू के अनुसार नक्सल हमले में परिजनों को खोने के बाद से सभी

 पीडि़त अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन को लेकर प्रशासन की बेरुखी से प्रताडि़त है।कई सालों से दर-दर भटक रहे हैं।

यह भी बताया कि  19 जून 24 को हम सभी शहीद परिजन  शर्मा से मंत्रालय में वैठक कर अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किये थे। जिसमें अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है। इनमें पुलिस नर्ती में आरक्षक से लेकर उपनिरिक्षक भर्ती तक शहीदों के बच्चों के लिए सीट आरक्षण,  राज्य स्थापना से पहले और राज्य स्थापना के बाद जो भी जवान शहीद हुए है और वर्तमान में जो अनुकम्पा नियुक्ति से वंचित है (चाहे उस जवान का विवाह हुआ हो या ना हो ऐसे परिवार के आश्रित को उनके सहमति अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।

शहीद जवान के मरणोपरांत  उनके सेवाकाल तक मिलने वाली वेतन/ सुविधा शहीद परिवार को दी जाए।  प शहीद परिवारों के मिलने वाली पेंशन राशि में डी.ए. को शामिल किया जाये।  पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जो भी जवान शहीद हु हो, और जो पेंशन से वश्चित है। (सहायक आरक्षक/आरक्षक) वर्ग के जवानों के आधिन को पेंशन की सुविधा दिया जायें।


अन्य पोस्ट