रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जून। भारतीय वन्य जीव संस्था राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त रूप से प्रायोजित पर्यावरण चैंपियन पुरस्कार पुरस्कार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देहरादून में विशेष समारोह में दिया गया। यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार पांच कैटेगरी में से चैंपियन इंस्टीट्यूशन फॉर नेचर समग्र उत्कृष्ट श्रेणी में प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के लिए महाविद्यालय श्रेणी में दुर्गा महाविद्यालय का चयन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप नौटियाल एवं विशिष्ट अतिथि चिपको आंदोलन की अंतिम जीवित कड़ी सुदेश देवी रही। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से से 15 लोगों को सम्मानित किया गया।आभार प्रदर्शन डॉक्टर सोफिल मलिक ने किया।कार्यक्रम में हेमलता मैडम जोशी मैडम डॉ सोफिल मलिक एवं वन्य जीव संस्थान की पूरी टीम वन्य जीव संस्थान नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अधिकारी एवं सहयोगी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।