रायपुर

नए सूबेदारों का राजधानी में दो दिवसीय प्रशिक्षण
08-Jun-2025 7:21 PM
नए सूबेदारों का राजधानी में दो दिवसीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर में प्रशिक्षणरत नवनियुक्त सूबेदारों का राजधानी के पुलिस लाईन में  दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।  इसमें 15 महिला समेत कुल 52 सूबेदार शामिल हुए। इन्होंने पुलिस लाईन  एवं उसके विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणालीएवं उन कार्यों समस्याओं के हल की जानकारी प्राप्त की।  समापन के दौरान  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से कोई समझौता न करते हुए अपना शतप्रतिशत दिया जाना चाहिए।

प्रशिक्षु सूबेदार तिलक देवांगन ने प्रशिक्षण को सभी के लिए लाभदायक कहा। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक, लाईन निलेश कुमार द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक रायपुर अनीष सारथी ने प्रशिक्षु सूबेदारों को  मरीन ड्राईव तेलीबांधा रायपुर में यातायात व्यवस्था का मेनेजमेंट  दिखाया।


अन्य पोस्ट