रायपुर

हेयर कटिंग के पैसे और शराब न पिलाने पर मारपीट
08-Jun-2025 7:25 PM
हेयर कटिंग के पैसे और शराब न पिलाने पर मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जून। हेयर कटिंग के पैसे के  लेन-देन,शराब पीने पैसे न देने के विवाद पर गाली-गलौच मारपीट के मामले दर्ज किए गए। बोरियाखुर्द टिकरापारा निवासी समीर सेन,  बाल काटने शुक्रवार रात लोधी पारा शिवाजी अपार्टमेंट गया था। जहां काम के बाद पैसे के लेन देन पर लोचन बाग नाम के व्यक्ति ने विवाद कर गाली-गलौच कर धमकी देकर मारपीट की। समीर ने शनिवार को  रिपोर्ट दर्ज कराई।

इधर शहर कांग्रेस भवन गांधी मैदान के पास अमीन खान 30 नाम के युवक ने हीरसमी बंजारे 38 से शराब पीने पैसे मांगे। इंकार करने पर अमीन ने मारपीट की।

हीरापुर जरवाय निवासी आकाश पासवान 19 का रितेश, राहुल और उनके साथियों से पुराना विवाद चल रहा था। शुक्रवार रात हिमानी मेडिकल स्टोर्स के पास आमने-सामने होने पर रितेश साथियों ने आकाश के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की।

डंगनिया सुलभ के पास कल आधी रात 2 बजे रोहित साहू, अमित सोनी व साथियों ने  मनीष साहू 28 के साथ गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की।

उधर आरंग के परस_ी में कल शाम पीने का पानी गिराने के विवाद पर अजय गायकवाड़ और साथियों ने पुनीत डहरिया 41 के साथ गाली-गलौच हाथापाई कर चोट पहुंचाई।

कबीर नगर के सावरकर नगर में रौशन यादव व साथी ने अधेड़ संतोष सिंह के साथ। गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। अभनपुर के सारखी मोड़ के पास दो महिलाओं में मारपीट हुई। वार्ड 5 निवासी मंजूलता नौरंगे और सरोज सोनवानी ने आपस में मारपीट कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट