रायपुर

महादेवघाट मारपीट के पीछे सैक्स रैकेट कारण, वाट्सएप चैट से खुलासा
09-Jun-2025 5:44 PM
महादेवघाट मारपीट के पीछे सैक्स रैकेट कारण, वाट्सएप चैट से खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। डीडी नगर क्षेत्र के महादेव घाट में स्थित विसर्जन कुण्ड के पास हुए विवाद का पुलिस ने खुलासा किया है।  घटना में संलिप्त युवतियों पर पीटा एक्ट की कार्रवाई की गई। क्षेत्र में अनैतिक व्यापार करने वाले 8 युवतियों के खिलाफ अपराध दर्ज, 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया।

5 जून को रात 1 बजे कुछ लडक़े एवं लड़कियों के बीच महादेव घाट के विसर्जन कुण्ड के पास विवाद हुआ था। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था।

लड़कियों की शिकायत पर धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस तथा दूसरे पक्ष के शिकायत पश्चात अपराध क्रमांक 233/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना में सम्मिलित 5 लड़कियों से पूछताछ किया। वायरल वीडियो केे आधार पर जांच किया गया। युवतियों के अनैतिक व्यापार में संलिप्तता के संबंध में पूर्व में भी सूचना मिली थी।

 युवतियों के पास मोबाईल चेक करने पर वाट्सअप चैट के जरीए लड़कियों के मोबाईल से अनैतिक व्यापार में संलिप्तता पाया गया। पूछताछ की कार्रवाई में  लड़कियों के अनैतिक कार्यो में संलिप्तता पाए जाने पर डीडी नगर पुलिस ने अपराध धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1656 के कार्रवाई कर  5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। घटना में संलिप्त तीन युवतियां फरार है। प्रकरण में 8 युवतियों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें 5को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इससे पहले एक युवती की रिपोर्ट पर उनसे मारपीट करने वाले 4 लडक़ों को गिरफ्तार किया गया था। पहले दिन वारदात के बाद बर्थडे केट काटने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और फिर हाथापाई की कहानी सामने आई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तब सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।


अन्य पोस्ट