रायपुर

काली पट्टी लगाकर यूपीएस का विरोध
25-Aug-2025 11:01 PM
काली पट्टी लगाकर यूपीएस का विरोध

रायपुर, 25 अगस्त। केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को खत्म कर यूपीएस की प्रस्तावना को लाए 1 वर्ष पूरे हुए। इसके विरोध में भारतीय रेलवे कर्मचारी संघ ने सोमवार को  काला दिवस घोषित कर इसका देशभर में कार्य स्थल पर काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।संघ  भारत सरकार से  यूपीएस वापस लेने की मांग कर रहा है।


अन्य पोस्ट