रायपुर
एक गिरफ्तार, 20 पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अगस्त। राजधानी पुलिस की एक बड़ी टीम ने रविवार तडक़े कबीर नगर क्षेत्र के घरों में दबिश दी। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 100 सिपाही हवलदार और टीआई शामिल रहे। यह टीम ने हीरापुर, वीरसावरकर नगर, आर.डी.ए.कालोनी तथा आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा हेरोईन सहित अन्य नशे के सामग्रियों की खरीदी/बिक्री/सप्लाई करने वालों, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं पुराने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की।
इस दौरान थाना कबीर नगर में पंजीबद्ध चिट्टा हेरोईन के प्रकरण में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कालोनियों के मकानों में निवासरत किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए व्यक्तियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई, और 20 से अधिक संदिग्ध अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। पुलिस ने रहवासियों से अपील की जाती है कि मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के संबंध में मोबाईल नंबर 9479216156, 9479211933 एवं 1933 में कॉल कर पुलिस को जानकारी देकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे सकते है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखीं जायेगी।


