रायपुर

बीच सडक़ शराब पीने से मना करने पर पिटाई, कर्मचारी ने जान से मारने की धमकी दी
25-Aug-2025 11:01 PM
बीच सडक़ शराब पीने से मना करने पर पिटाई, कर्मचारी ने जान से मारने की धमकी दी

रायपुर, 25 अगस्त। राजधानी के खमतराई, अभनपुर और धरसींवा इलाकों में  मारपीट और धमकी देने के मामले सामने आए हैं। इन मामले में पुलिस ने 115-2, 296, 351, 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इनमें खमतराई इलाके के कैलाश नगर बीरगांव निवासी बिट्टू दुबे ने पुलिस को बताया कि वह भनपुरी चौक पर बस एजेंट का काम करता है। शनिवार रात 8 बजे उसने देखा कि देवेंद्र शर्मा अपने साथियों के साथ गाड़ी में शराब पी रहा था और ट्रैफिक जाम कर रहा था। जब उसने मना किया तो देवेंद्र व उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया।

उधर अभनपुर निवासी दाऊलाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बेटे लक्ष्मण यादव पर पड़ोसी खिलावन यादव, बाबूलाल यादव और कुमार यादव ने विवाद के बाद हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर ईंट और हाथ-मुक्कों से मारपीट कर दी।  इस हमले में पिता-पुत्र दोनों घायल हुए।

इधर धरसीवां के ग्राम सांकरा स्थित जायसवाल निको कंपनी में सिविल विभाग के मैनेजर शिवशंकर विश्वकर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि ड्यूटी के दौरान सहकर्मी केशरी वर्मा ने पीछे से आकर गर्दन पर हसिया रख दिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में उनकी दाढ़ी के नीचे चोट आई। पुलिस ने शिकायत पर मामलों में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज  कर कार्रवाई की  गई।


अन्य पोस्ट